(संशोधित) जय शाह का फर्जी पीए बनकर होटल में रह रहा शातिर गिरफ्तार

हरिद्वार, 11 मार्च (हि.स.)। उत्तराखंड के हरिद्वार से हाई-प्रोफाइल ठगी के प्रयास का मामला सामने आया है। पुलिस ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बेटे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) चेयरमैन जय शाह का निजी सचिव बनकर लोगों से ठगी की कोशिश करने के एक शातिर व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के पास से फर्जी आईडी कार्ड व अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। आरोपित का नाम अमरिन्दर सिंह (35) वर्ष पुत्र किक्कर सिंह निवासी नाजूशाह थाना कुलगढी जिला फिरोजपुर, पंजाब बताया गया है।

जानकारी के मुताबिक खडखडी हरिद्वार क्षेत्रान्तर्गत एआरटीओ चौक स्थित होटल उदमन आर्चिड के रिसेप्शनिस्ट विशाल पोखरियाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि एक व्यक्ति केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह जो वर्तमान में आईसीसी चेयरमैन हैं, का फर्जी निजी सचिव बनकर होटल की 5 मार्च से सुविधाएं ले रहा है। लोगों को बुलाकर फर्जी मीटिंग भी कर रहा है। जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए होटल में छापा मारा और शातिर को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपित के पास से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का एक फर्जी आईडी कार्ड बरामद किया, जिसमें जय शाह एवं आरोपित अमरिन्दर की फोटो लगी है। आईडी कार्ड पर जय शाह के हस्ताक्षर भी हैं तथा आईडी कार्ड के बीच में अशोक स्तम्भ का चिन्ह और उसके नीचे बीसीसीआई का लोगो भी बना हुआ है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है।

उल्लेखनीय है कि जय शाह वर्तमान में आईसीसी चेयरमैन हैं। इससे पहले वह बीसीसीआई सचिव थे। इस समय बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया हैं।

-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह

   

सम्बंधित खबर