कार स्वामी पर दवाव बनाने के लिए पुलिस को दी लूट की झूठी सूचना, ट्रक चालक गिरफ्तार

हरिद्वार, 23 अक्टूबर (हि.स.)। ट्रक चालक को पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर लूट की झूठी सूचना देना भारी पड़ गया। पुलिस ने मामले में जांच कर कॉलर व आसपास के लोगों से पूछताछ की तो मामला कुछ और ही पाया गया। आरोपित ट्रक चालक ने क्रेटा कार चालक पर दबाव बनाने को लेकर पुलिस को लूट की झूठी सूचना दी थी। पुलिस ने आरोपित ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस एक्ट में कार्रवाई करते हुए उसका चालान कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक रिंकू ने 112 नंबर पर सूचना देकर बताया कि भोगपुर गणेश स्टोन क्रेशर के पास एक क्रेटा कार में सवार लोगों ने उससे उसका मोबाइल फोन, एक लाख की नगदी और वाहन के कागजात छीन लिए है। मामले की सूचना पर संज्ञान लेते हुए लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रोथान ने एसएसआई मनोज गैरोला और भिक्कमपुर चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने घटना का बारीकी से निरीक्षण करते हुए कॉलर रिंकू व आसपास के लोगों से गहनता से पूछताछ की, जिससे टीम को घटना में संदिग्धता पाई गई।

लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रोथान ने बताया कि घटना की तह तक पहुंचकर मामला स्पष्ट किया गया है। ट्रक चालक और कॉलर रिंकू द्वारा बताया गया कि उसके ट्रक से विपक्षी की कार में टक्कर लग गई थी, जिससे विपक्षी कार सवार लोगों के साथ बोलचाल हो गई थी। कॉलर रिंकू ने बताया कि विपक्षी पर दबाव बनाने के लिए 112 नंबर पर लूट की झूठी सूचना दी थी। झूठी सूचना देने वाले रिंकू द्वारा लिखित में अपनी गलती स्वीकार की गई है, जिसके चलते रिंकू निवासी पीलीभीत को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर