केमिकल फैक्टरी में भीषण आग, आसपास के भवन भी आए चपेट में
- Admin Admin
- Aug 06, 2024
हरिद्वार, 6 अगस्त (हि.स.)। नगर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत पुराना औद्योगिक क्षेत्र की एक केमिकल फैक्टरी में मंगलवार की सुबह भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग के कारण धुएं का गुब्बार आसमान में छा गया। बामुश्किल फैक्टरी में काम कर रहे कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई। सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।
आग लगने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। आग लगने के बाद फैक्टरी के आसपास के भवन और गोदाम से लोगों ने आनन-फानन में सामान बाहर निकाला। आग के कारण फैक्टरी के बगल वाला भवन भी आग की चपेट में आ गया। आग को बुझाने में सात टैंकर लगाए गए, बावजूद इसके आग पर काबू नहीं पाया गया। गनीमत रही की आग लगने के कारण कोई जनहानि नहीं हुई। आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। आग बुझाने का काम जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / सुनील कुमार सक्सैना