'लौहपुरुष' सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर राष्ट्र रक्षा की शपथ दिलायी
- Admin Admin
- Oct 29, 2024

हरिद्वार, 29 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्र की स्वतंत्रता एवं एकता को संरक्षित एवं सुदृढ़ करने और समर्पण की भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार जनपद में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला कार्यालय में जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने, विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी ने कर्मचारियीं तथा अधिकारियों को राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने की शपथ दिलाई।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी पीएल शाह, परियोजना निदेशक केएन तिवारी, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, जिला पंचायतराज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
दूसरी ओर सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आज पूरे जनपद में पुलिस फोर्स द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। सर्वप्रथम एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में पुलिस फोर्स ने पुलिस लाइन से पुलिस कार्यालय तक एकता के दौड़ लगाई। एकता दौड़ में हे.का. नरेन्द्र बिष्ट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला