पत्रकार के घर लाखों की चोरी-दरवाजा काटकर दिया घटना को अंजाम

हरिद्वार, 15 नवंबर (हि.स.)। चोरों ने पत्रकार के बंद पड़े मकान को निशाना बनाते हुए लाखों का सामान चोरी कर लिया। चोरी की घटना का तब पता चला जब पत्रकार का भाई घर में चिड़ियों को दाना डालने गया था। मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की साथ ही फाॅरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए।

जानकारी के मुताबिक, रुड़की निवासी पत्रकार सलमान मलिक का रामपुर में आवास है। सलमान मलिक अपने परिवार के साथ पांच दिन पहले अपनी रिश्तेदारी कानपुर गए हुए थे। इस दौरान उनका घर बंद था। देर शाम जब पत्रकार का भाई आदिल गेट का ताला खोलकर चिड़ियों को दाना डालने के लिए घर के अंदर पहुंचा तो अंदर का नजारा देखकर होश उड़ गए। घर के अदंर सामान बिखरा हुआ था, जिसके बाद उसने तुरंत अपने भाई को जानकारी दी। चोरों ने जीने के दरवाजे को काटा और चोर वहीं से घर में दाखिल हुए। जानकारी मिलते ही सलमान मलिक ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। सलमान ने बताया कि घर में रखी करीब 82 हजार की नकदी और ढाई लाख के जेवरात चोरी हुए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर