नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप, युवक के खिलाफ मामला दर्ज
- Admin Admin
- Oct 11, 2024

हरिद्वार, 11 अक्टूबर (हि.स.)। लक्सर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी ने अपनी नाबालिग बहन को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप गांव के ही एक युवक पर लगाया है। इस संबंध में पीड़ित परिवार ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित के अनुसार, 6 अक्टूबर को उसकी बहन और पत्नी घर पर अकेली थीं। इस दौरान उसकी पत्नी नहाने गई, और तभी उसकी नाबालिग बहन अचानक गायब हो गई। आसपास पूछताछ करने पर पता चला कि गांव का एक युवक, सचिन, उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। नाबालिग पास के ही गांव के एक विद्यालय में कक्षा 10 की छात्रा थी, जिसे सचिन पहले भी परेशान किया करता था।
पीड़ित ने आरोप लगाया कि इस घटना की जानकारी सचिन के माता-पिता को भी थी। भिक्कमपुर चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी सचिन के खिलाफ ब्रह्मपुर खानपुर निवासी के रूप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला