हरिद्वार, 22 अक्टूबर (हि.स.)। शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और बाद में फरार हो जाने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित के फरार रहने के कारण उस पर पांच हजार का इनाम घोषित कर रखा था।
जानकारी के अनुसार जनपद के थाना बुग्गावाला क्षेत्र की एक युवती ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाते हुए कहा था कि गुलशेर पुत्र भूरा निवासी शहजादपुर उर्फ ढालवाला मुजफराबाद थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक सबंध बनाए लेकिन बाद में शादी करने से इंकार कर दिया और फरार हो गया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने पीडि़ता का तत्काल मेडिकल परीक्षण कराकर आरोपित को दबोचने के लिए अलग-अलग जगह दबिश दी लेकिन अभी गिरफ्तारी नहीं हाे सकी है। एसएसपी ने आरोपित पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर देर रात्रि आरोपित गुलशेर को बुग्गावाला बिहारीगढ़ बॉर्डर से उस समय गिरफ्तार किया, जब वह कहीं भागने की फिराक में था। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला