चमनलाल महाविद्यालय में दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन
- Admin Admin
- Nov 13, 2024
हरिद्वार, 13 नवंबर (हि.स.)। चमन लाल महाविद्यालय में श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय द्वारा प्रायोजित ओलंपिक स्तर की दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन आज किया गया। यह कुश्ती प्रतियोगिता महिला एवं पुरुष वर्ग में आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय द्वारा छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
मुख्य अतिथि के रूप में श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के क्रीड़ा सचिव डॉ. पुष्कर गॉड एवं उनके सहयोगी यशपाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। साथ ही महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव अरुण हरित ने समस्त प्रतिभागियों का हौसला अफजाई की। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुशील उपाध्याय ने सभी छात्र-छात्राओं को इस कुश्ती प्रतियोगिता के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। उत्तराखंड कुश्ती संघ के कोषाध्यक्ष राहुल शर्मा ने सभी प्रतिभागियों को इस कुश्ती प्रतियोगिता के नियमों से अवगत कराया। कुश्ती में रेफरी की भूमिका के रूप में आदेश कुमार, सुखचौन स्वामी, प्रशांत मलिक ने कमान संभाली। यह कुश्ती प्रतियोगिता फ्री स्टाइल एवं ग्रीक रोमन के माध्यम से आयोजित की गई। कुलवंत, हर्षित तोमर, सचिन कुमार, सागर, दिव्यांश राठी, विश्वजीत, रवि सैनी, उमंग, अनंत राठी ने फ्री स्टाइल में यह प्रतियोगिता जीती तथा ग्रीक रोमन में पारस सैनी, बिलाल, प्रियांशु, प्रदुमन कश्यप, गौतम एवं उमंग ने यह कुश्ती में विजय प्राप्त की। कार्यक्रम क्रीड़ा प्रभारी विपुल सिंह के सफल एवं अथक प्रयासों से यह प्रतियोगिता आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में ओलंपिक के लिए भी महाविद्यालय से टीम तैयार की जाएगी तथा विश्वविद्यालय स्तर पर भी टीम का चयन किया जाएगा। संचालन डॉ. तरुण गुप्ता द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं गैर शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला