8वीं सब जूनियर अंडर 14 जिला स्तरीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप शुरू
- Admin Admin
- May 06, 2025
हरिद्वार, 6 मई (हि.स.)। 8वीं सब जूनियर अंडर 14 डिस्ट्रिक बास्केटबॉल चैम्पियनशिप का उद्घाटन करते हुए हरिद्वार उपजिलाधिकारी सदर जितेंद्र कुमार ने कहा कि छात्रों के जीवन में खेलों का महत्वपूर्ण स्थान होता है। उत्तराखंड राज्य में अभी हाल ही में संपन्न हुए राष्ट्रीय खेलों में जिस प्रकार से उत्तराखंड ने अपना परचम लहराया है, वह भविष्य के लिए अच्छा संकेत है। प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों से उत्तराखंड के सभी जनपदों की प्रतिभाएं हर खेलों में अपना परचम लहरा रही है और हरिद्वार भी उससे अछूता नहीं है।
शिवडेल पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष स्वामी शरद पुरी ने कहाकि बास्केटबॉल के इस खेल ने नन्हे-नन्हे बच्चों में जहां आत्मविश्वास बढ़ाया है, वही उनमें भविष्य में भी कुछ कर गुजरने की ललक पैदा की है। इस तरह की प्रतियोगिताएं खिलाड़ियों में आत्म विश्वास पैदा करती हैं
उद्घाटन सत्र में बालिका वर्ग मे पहला मैच डीएवी पब्लिक स्कूल और बीएमएल मुंजियाल स्कूल के बीच खेला गया जिसमें डीएवी पब्लिक स्कूल ने 55-54 से जीत दर्ज की। बालक वर्ग का पहला मैच डीपीएस रानीपुर और एन्जिल एकेडमी बहादराबाद के बीच खेला गया, जिसमें डीपीएस रानीपुर ने 42-32 जीत दर्ज की।
इस अवसर पर उत्तराखंड सरकार के दायित्वधारी ओमप्रकाश जमदग्नि, श्री गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम, जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव संजय चौहान, उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विकास तिवारी तथा स्कूल के शिक्षिकाएं-शिक्षक उपस्थित रहे।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला



