राजस्थान से ग्रेनाइट पत्थर लेकर आ रहा ट्रक पलटा, चालक-परिचालक घायल
- Admin Admin
- Sep 09, 2025
हरिद्वार, 9 सितंबर (हि.स.)। राजस्थान से ग्रेनाइट पत्थर लेकर देहरादून जा रहा एक ट्रेलर ट्रक बीती रात दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसा लक्सर-हरिद्वार मार्ग पर स्थित जमदग्नि पब्लिक स्कूल के सामने हुआ, जहां तेज रफ्तार ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गया। इस दुर्घटना में ट्रक चालक और परिचालक को गंभीर चोटें आई हैं।
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार यह हादसा मंगलवार देर रात लगभग तीन बजे के आसपास हुआ। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक को नींद की झपकी आ गई, जिसके चलते वाहन अनियंत्रित हो गया और संतुलन बिगड़ने पर सीधे सड़क किनारे खाई में जा पलटा। ट्रक में ग्रेनाइट पत्थर भरे होने के कारण वाहन का भार अधिक था, जिससे पलटते ही सड़क पर जोरदार धमाका हुआ।
घटना के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी तरह ट्रक में फंसे चालक व परिचालक को बाहर निकाला। हादसे के समय सड़क पर अन्य वाहन न होने से बड़ा हादसा टल गया।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला



