
हरिद्वार, 5 मार्च (हि.स.)। बुधवार को जिला परियोजना प्रबंधक ग्रामोत्थान (रीप) संजय सक्सेना ने विकास खण्ड भगवानपुर के बुग्गावाला क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) से जुड़ी महिला कास्तकारों से संवाद किया। जिला परियोजना प्रबंधक ने स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को कृषि उत्पादन बढ़ाने, गुणवत्तापूर्ण विपणन रणनीतियों को अपनाने और कृषि उत्पादों की प्रोसेसिंग के माध्यम से अधिक लाभ अर्जित करने के सुझाव दिए।
निरीक्षण के दौरान सीएलएफ के अंतर्गत जुड़ी श्रद्धा स्वयं सहायता समूह की सदस्य मंजू ने बताया कि इस वर्ष पांच बीघा भूमि में 450 किलोग्राम आलू के बीज लगाए गए थे, फसल उत्पादन की उन्नत तकनीकि जानकारी होने के परिणामस्वरू कुल 2500 किलोग्राम आलू का उत्पादन हुआ, जिससे उन्हें अच्छी आमदनी प्राप्त हुई। प्रस्तावित कलेक्शन सेंटर की भूमि का निरीक्षण करते हुए परियोजना प्रबन्धक ने बताया कि यह कलेक्शन सेंटर स्थानीय किसानों को अपनी उपज के उचित भंडारण और विपणन की सुविधा प्रदान करेगा।
उन्होंने सभी की हौंसला अफजाई करते हुए उन्होंनेकहा कि प्रकाशमय सीएलएफ और अन्य स्वयं सहायता समूहों की सफलता यह दर्शाती है कि सही मार्गदर्शन और सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों में महिला किसानों की आय में वृद्धि की जा सकती है। प्रशासन द्वारा किए जा रहे इन प्रयासों का उद्देश्य सरकार की मंशा के अनुरूप महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करना है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला