
हरिद्वार, 12 अप्रैल (हि.स.)। पुलिस ने देर रात एक होटल में छापेमारी करते हुए करीब पच्चीस से अधिक युवक-युवतियों को नशे की हालत में पकड़ा, जिसमें अधिकतर एक बड़े संस्थान के छात्र-छात्राएं हैं। पुलिस ने उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया, वहीं होटल को सील करने की संस्तुति ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को भेजी है।
जानकारी के मुताबिक नशे के खिलाफ कारवाई करते हुए रूड़की सिविल लाइंस पुलिस ने कोतवाली प्रभारी आईपीएस कुश मिश्रा के नेतृत्व में रोडवेज के समीप स्थित एक होटल में छापेमारी की। इस दौरान वहां काफी संख्या में युवक, युवतियां शराब आदि का सेवन कर रहे थे। पुलिस की छापेमारी के दौरान उनमें हड़कंप मच गया। पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो अधिकतर एक नामी संस्थान के छात्र-छात्राएं निकले। पुलिस ने संस्थान को सूचित किया। वहीं भविष्य में इस प्रकार का कृत्य न करने की चेतावनी देते हुए उन्हें संस्थान के अधिकारियों के साैंप दिया। आईपीएस कुश मिश्रा ने बताया कि होटल संचालक को सख्त हिदायत दी गई है, साथ ही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को होटल सील करने के लिए संस्तुति भेजी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला