
-चार मोटर, केबिल तार, दो बाइक तथा कार बरामद
हरिद्वार, 9 अप्रैल (हि.स.)। किसानों के खेतों से पानी की मोटर चोरी करने के तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से चार मोटर, केबिल, दो बाइक तथा एक कार बरामद की है।
जानकारी के मुताबिक आठ अप्रैल को खानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम प्रह्लादपुर निवासी प्रविन्द्र कुमार पुत्र भोपाल सिंह ने ग्रामीणों के खेतों से अज्ञात चोरों द्वारा विद्युत पानी की मोटर व तार चोरी करने का आरोप लगाते हुए पुलिस ने कार्यवाही किए जाने की गुहार लगायी। पुलिस ने चोरों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शेरपुर बस अड्डे पुरकाजी मुजफ्फरनगर से स्थानीय नागरिकों व पुलिस की मदद से तीन आरोपितों को पकड़ा। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई 04 मोटर व चोरी की घटना में प्रयुक्त बाइक तथा कार बरामद की।
पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम पते लवप्रीत सिंह, दविन्द्र सिंह निवासीगण ग्राम तुगलपुर थाना खानपुर जनपद हरिद्वार व दविन्द्र सिंह निवासी ग्राम बढ़ीवाला थाना पुरकाजी उत्तर प्रदेश बताया। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला