गांजे के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

हरिद्वार, 01 जनवरी (हि.स.)। नशा तस्करों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए पुलिस ने बुधवार को एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से साढ़े तीन किलो गांजा बरामद हुआ है।

जानकारी के मुताबिक कलियर थाना पुलिस ने एक नशा तस्कर हिस्ट्रीशीटर को चैकिंग के दौरान गिरफ्तार किया। आरोपित के पास से पुलिस ने साढ़े तीन किलो गांजा बरामद किया। आरोपित थाना कलियर का हिस्ट्रीशीटर है। उसके विरुद्ध कई थाना कलियर समेत यूपी व विभिन्न थानों में 08 मुकदमे एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज हैं। आरोपित का नाम जाकिर पुत्र ताहिर निवासी रहीश कॉलोनी मुकरपुर थाना पिरान कलियर बताया गया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर