लूट की झूठी सूचना देने वाले फाइनेंस कर्मी का पुलिस ने किया चालान

-गूगल मैप टाइमलाइन डाटा से खुली पोल

हरिद्वार, 3 अप्रैल (हि.स.)। लूट की झूठी सूचना देना फाइनेंस कर्मी को महंगा पड़ गया। पुलिस ने आरोपित का पुलिस एक्ट में चालान कर दिया। फाइनेंस कर्मी की झूठ की हकीकत गूगल मैप टाइमलाइन डाटा से सामने आ गई।

जानकारी के मुताबिक दाे अप्रैल को जनपद के ग्राम जौली डिडोला, थाना नागल, जिला हरिद्वार निवासी अरुण कुमार पुत्र विजेंद्र ने 112 के माध्यम से पुलिस कंट्रोल रूम को मोलना-खजूरी रोड पर बाइक सवार तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मारपीट कर पैसों का बैग छीन लेने की सूचना दी।

लूट की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने अरुण कुमार से पूछताछ कर आसपास के लोगों से भी जानकारी जुटाई।

पूछताछ में अरुण कुमार के बयानों में संदेह हुआ। इसके बाद पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले व अरूण के मोबाइल फोन का डाटा चेक किया। जांच में पाया गया कि गूगल मैप टाइमलाइन डाटा में अरुण कुमार के बयानों से काफी अंतर था। इसके बाद सख्ती से पूछताछ करने पर उसने सच स्वीकार कर लिया।

अरुण कुमार ने बताया कि उसे 54 हजार रुपये की सख्त जरूरत थी। उसने शिवपुर मोलना बेहड्की गांव से यह रकम इकट्ठा की थी। झबरेड़ा ऑफिस लौटते समय मोलना-खजूरी रोड पर लालच आ गया और उसने खुद ही अपनी बाइक खेत में गिरा दी। इसके बाद अपने मैनेजर, एरिया मैनेजर और पुलिस को लूट की झूठी सूचना दी। अरूण ने इस कहानी से पूर्व पैसे बेहड्की निवासी अमरेश के पास सुरक्षित रखवा दिए थे। अरुण कुमार ने अपने कृत्य के लिए माफी मांगी। पुलिस ने पुलिस एक्ट के तहत आरोपित का पांच हजार रुपये का चालान कर जुर्माना वसूला और इस प्रकार के कृत्य की पुनरावृत्ति न करने की सख्त हिदायत दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर