मानसिक परेशान नाबालिग बालिका को पुलिस ने अपनों से मिलाया

हरिद्वार, 13 जुलाई (हि.स.)। श्यामपुर पुलिस ने कांवड़ मेले के दौरान कांगड़ी में कांवड़ियों की भीड़ में फंसी एक 15 वर्षीय नाबालिग बालिका को सकुशल उसके परिजनों से मिलाया। मानसिक रूप से परेशान यह बालिका मुरादनगर, गाजियाबाद से बिना बताए हरिद्वार आ गई थी।पुलिस ने बालिका को चंडीघाट चौकी लाकर महिला कर्मी की निगरानी में काउंसलिंग की और कई घंटों की मेहनत के बाद उसके परिजनों का पता लगाया। बालिका को उसके पिता राम प्रकाश शर्मा (मुरादनगर, गाजियाबाद) और जीजा तरुण कुमार शर्मा को सौंप दिया गया। बालिका को सकुशल पाकर बालिका के परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली की सराहना की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर