
हरिद्वार, 5 मार्च (हि.स.)। राज्य के ड्रग्स विभाग ने हरिद्वार की दो फार्मा कंपनियों पर सख्त कार्यवाही करते हुए इनके लाइसेन्स निरस्त कर दिए हैं। पिछले दिनों नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की रेड में चर्चा में आई जे आर फार्मा और एवोरोन फार्मास्यूटिकल के विरुद्ध लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की गई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की रेड में जे आर फार्मा के गोदाम से करोड़ों का प्रतिबंधित कोडीन फास्फेट सिरप बरामद हुआ था। जिसके बाद ड्रग्स विभाग ने इस पूरे प्रकरण की जांच की और उसके बाद लाइसेंस को निरस्त कर दिया। ड्रग्स विभाग ने कंपनी का स्टॉप प्रोडक्शन जून 2024 में कर दिया था। कंपनी अनियमित व अवैध तरीके से इस प्रतिबंध सिरप को बना रही थी।
इसके अलावा बहादराबाद औद्योगिक क्षेत्र स्थित एवोरोन फार्मास्यूटिकल कंपनी का भी लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है।उत्तराखंड ड्रग्स कंट्रोलर ताजभर सिंह जग्गी के अनुसार जे आर फार्मा और एवोरोन फार्मास्यूटिकल कंपनी के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए है। उन्होंने बताया कि एवरोन में निरीक्षण के दौरान कई खामियां पाई गई थी। जिसपर कम्पनी को कई बार चेतावनी दी गई जिसके बाद उसका स्टॉप प्रोडक्शन किया गया और सुधार न होने की स्थिति में उसका लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला