भारत पाक युद्ध के बीच दंगे, बलवे जैसी स्थिति से निपटने को पुलिस ने किया अभ्यास
- Admin Admin
- May 09, 2025

हरिद्वार, 9 मई (हि.स.)। भारत पाकिस्तान के बीच चल रही जंग के बीच शांति व्यवस्था बनाए रखने व दंगाें की स्थिति में उन हालातों से निपटने के लिए हरिद्वार पुलिस ने अपनी कमर कस ली है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने जवानों के अभ्यास से उनका फिटनेस टेस्ट लिया।
शुक्रवार को पुलिस लाइन रोशनाबाद में एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल की मौजूदगी में हरिद्वार पुलिस के जवानों ने शांति व्यवस्था बनाए रखने व दंगो जैसी स्थिति से निपटने के लिए जमकर अभ्यास किया।
इस दौरान जवानों ने भीड़ को चेतावनी देने, टीयर गैस का सही तरीके से प्रयोग, मौसम के मुताबिक पानी के इस्तेमाल कर भीड़ को तितर-बितर करने सहित विभिन्न तरीके सीखे। अलग-अलग असलहाें से उनका अभ्यास करते हुए जो कमियां थी, उसे दूर करवाई गई। अभ्यास कर रहे जवानों को एसएसपी ने हर स्थिति से निपटने के लिए समय रहते तैयार रहने के निर्देश दिए। अभ्यास में सभी थानों, शाखाओं एवं कार्यालय के जवानों ने हिस्सा लिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला