शराब के नशे में धुत महिला को दुकानदार ने चोरी करते पकड़ा
- Admin Admin
- Apr 12, 2025

हरिद्वार, 12 अप्रैल (हि.स.)। गंगा स्नान के लिए आए पति-पत्नी को दुकानदार ने दुकान से चोरी करते हुए रंगेहाथों पकड़ लिया। पकड़े जाने पर दोनों उल्टा चोर कोतवाल को डांटे की कहावत का चरितार्थ करते हुए दुकानदार से उलझने लगे, जिस पर दुकानदार ने दोनों की जमकर क्लास लगायी और मामले को रफा-दफा किया।
जानकारी के मुताबिक एक पति-पत्नी गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आए थे। अपर रोड स्थित एक दुकान पर दोनों को दुकानदार ने चोरी करते हुए पकड़ लिया। पकड़े जाने पर दोनों दुकानदार से बहसबाजी करने लगे। दोनों के मुंह से शराब की बदबू आने पर दुकानदार ने जब महिला का पर्स चेक किया तो उसमें से शराब की बोतल मिली। दोनों पति-पत्नी पंजाब से हरिद्वार वैशाखी पर्व पर गंगा स्नान करने के लिए आए थे। दुकानदार ने तीर्थ में आकर शराब पीने व दुकान से चोरी करने के मामले में जमकर क्लास लगायी, जिसके बाद मामले को रफा-दफा कर दिया गया। दोनों के द्वारा हंगामा किए जाने से वहां लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गयी।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला