
हरिद्वार, 28 अप्रैल (हि.स.)।मोती बाजार स्थित मारवाड़ी निवास प्रांगण में गढ़वाल मंडल परिवहन सेवा सहकारी समिति लिमिटेड के कार्यालय का उद्घाटन मेयर किरन जैसल द्वारा किया गया ।इस कार्यालय का शुभारंभ चारधाम यात्रा पर देश दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए किया गया है।
उद्घाटन करते हुए नगर निगम की मेयर किरन जैसल ने कहा कि गढ़वाल मंडल परिवहन सेवा सहकारी समिति का कार्यालय हरिद्वार में खुलने से चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को अधिक लाभ मिलेगा।इस मौके पर मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि चारधाम यात्रा का मुख्य पड़ाव हरिद्वार है। बाहरी राज्यों से चारधाम यात्रा करने के लिए हरिद्वार पहुंचने वाले श्रद्धालु यहां ब्रह्म कुंड में स्नान करके अपनी यात्रा शुरु करते हैं। उनहोंने कहा कि गढ़वाल मंडल परिवहन सेवा सहकारी समिति सरकार से संबद्ध संस्था है। यात्रा पर जाने वाले सभी श्रद्धालु संस्था में ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं। कहा कि चारधाम यात्रा बेहतर हो इसके लिए प्रदेश की धामी सरकार भी प्रयासरत है।
कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में श्रीमति मनू शिवपुरी, मोहन सिंह नेगी शामिल रहे। सोहन सिंह बिष्ट, विकास कुमार, सुषमा, अनिल रावत, रविंद्र बर्तवाल, राहुल वर्मा, पुरुषोत्तम, अनुज गर्ग, मोहित गर्ग, अवतार सिंह भगत, कुंवर सिंह मधवाल आशु शर्मा , राजेश खुराना, संजय भारद्वाज, रवि अरोड़ा, आशु शर्मा आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला