जुए में पैसे हारने से परेशान युवक ने लगाई नहर में छलांग, पुलिस ने बचाई जान
- Admin Admin
- Apr 12, 2025

हरिद्वार, 12 अप्रैल (हि.स.)। हरिद्वार के मंगलौर क्षेत्र में एक युवक ने जुए में पैसे हारने के कारण गंगनहर में छलांग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से युवक को सुरक्षित बाहर निकाला। घटना मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लिबरहेड़ी की है। 112 पर सूचना मिली थी कि एक युवक नहर में कूद गया है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय युवक आसिफ पुत्र इरशाद निवासी मुंडियाकी की मदद से युवक को नहर से बाहर निकाला। युवक की पहचान प्रियांशु पुत्र पदम, निवासी मेरठ के रूप में हुई है। फिलहाल युवक को प्राथमिक उपचार के लिए रुड़की भेजा गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला