लक्सर में नाबालिग के अपहरण पर बवाल, हिंदू संगठनों ने किया चौकी का घेराव
- Admin Admin
- Feb 10, 2025
![](/Content/PostImages/6512bd43d9caa6e02c990b0a82652dca_1093496035.jpg)
हरिद्वार, 10 फरवरी (हि.स.)। लक्सर के बाडीटीप गांव में नाबालिग युवती के अपहरण के विरोध में हिंदू संगठनों और ग्रामीणों ने भिक्कमपुर चौकी का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर निष्क्रियता और हिंदू समुदाय के शोषण का आरोप लगाते हुए नाबालिग की शीघ्र बरामदगी की मांग की।
प्रदर्शन के दौरान गांव के कुछ लोगों ने शराफत नामक व्यक्ति पर अपहरणकर्ताओं को फंडिंग करने का आरोप लगाया। ग्रामीणों का कहना है कि वह हिंदू युवतियों को बहलाकर भगाने वालों की मदद कर रहा है।
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी नताशा सिंह, कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण और पथरी थाना प्रभारी रविंद्र कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से वार्ता कर जल्द ही नाबालिग को बरामद करने का आश्वासन दिया।
वहीं, हिंदू संगठनों ने पुलिस को नाबालिग और मुख्य आरोपित शाहिद की गिरफ्तारी के लिए तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है। चेतावनी दी गई है कि यदि इस अवधि में कार्रवाई नहीं होती है, तो लक्सर मार्ग का चक्का जाम कर कोतवाली का घेराव किया जाएगा।
फिलहाल, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों और युवती के परिजनों को समझा-बुझाकर वापस भेज दिया है। गांव में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, मुख्य मार्गों पर बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस तैनात की गई है।
विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री जीवेंद्र तोमर ने बताया कि मुस्लिम समुदाय के दो युवकों ने हिंदू समाज की नाबालिग युवती का अपहरण किया है, जिसके विरोध में बजरंग दल और हिंदू संगठन सड़कों पर उतरे हैं। संगठन का कहना है कि यदि पुलिस जल्द कार्रवाई नहीं करती, तो हिंदू महापंचायत बुलाकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकारी नताशा सिंह ने युवती की सकुशल बरामदगी का भरोसा दिलाया है। पुलिस को आरोपित से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं और दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश जारी है। इसके अलावा, पत्थरबाजी की घटना में 50 से 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी पहचान की जा रही है। पुलिस प्रशासन ने गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त निगरानी शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला