शराब के ठेके से चोरों ने उड़ाई नकदी

हरिद्वार, 17 फरवरी (हि.स.)। जगजीतपुर इलाके में एक अंग्रेजी शराब के ठेके से चोरी की घटना सामने आई है। देर रात दो चोर ठेके में घुसे और काउंटर में रखे करीब 70,000 की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिससे साफ नजर आ रहा है कि चोरों ने पूरी योजना बनाकर इस वारदात को अंजाम दिया।

ठेका बंद होने के बाद चोरों ने बड़ी सावधानी से अंदर प्रवेश किया और कैश लेकर फरार हो गए। सुबह जब ठेका संचालक वहां पहुंचे, तो काउंटर में रखी रकम गायब देखकर उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।

कनखल थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तस्वीरें खंगालनी शुरू कर दी हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा और मामले का खुलासा किया जाएगा। ठेका संचालक ने इस घटना के बाद सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है और इलाके में गश्त बढ़ाने की मांग की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर