आधुनिक शिक्षा देने के साथ राष्ट्रसेवा की भावना विकसित करता है विद्या भारती : मुख्यमंत्री

-नवनिर्मित भवन व स्मार्ट क्लासेज का सीएम धामी ने किया लोकार्पण

हरिद्वार, 10 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, हरिद्वार में नवनिर्मित भवन व स्मार्ट रूम का लोकापर्ण किया तथा प्रतिभावान विद्यार्थियों तथा शिक्षकों को सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया। समारोह का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तथा प्रान्त प्रचारक डॉ. शैलेन्द्र ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नये भवन व स्मार्ट रूम के लोकापर्ण होने पर सभी छात्र एवं छात्राओं को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात हमारा देश जब अपने पैरों पर खड़ा होने का प्रयास कर रहा था उस समय हमारे देश में शिक्षा संस्थानाें, विद्यालयों की बहुत कमी थी। उस कालखंड में राष्ट्र निर्माण की भावना को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के महत्वपूर्ण आनुषंगिक संगठन के रूप में विद्या भारती अखिल शिक्षा संस्थान ने सरस्वती शिशु मंदिर के रूप में जो पौधा रोपित किया था, वह आज विशाल वट वृक्ष बनकर खड़ा हो गया है और देश के कोने-कोने में हमारे नौनिहालों को शिक्षित और संस्कारवान बनाने का कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह गर्व का विषय है कि विद्या भारती द्वारा सम्पूर्ण भारत में 12 हजार से अधिक विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं, जिसमें लगभग 35 लाख से अधिक छात्र छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इतना ही नहीं उच्च शिक्षा के क्षेत्र में भी विद्या भारती द्वारा 50 से भी अधिक महाविद्यालय के साथ-साथ एक विश्व विद्यालय का संचालन भी किया जा रहा है। इन विद्यालयों एवं महाविद्यालयों द्वारा विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षा देने के साथ ही उनमें राष्ट्रसेवा, नैतिकता, संस्कृति संरक्षण, प्राकृतिक संरक्षण और समाज के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि बहुत से लोगों की गलत धारणा होती है कि विद्या भारती के विद्यालय आधुनिक नहीं होते, परंतु आज इस विद्यालय में 04 स्मार्ट क्लासेज का लोकापर्ण होना इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है कि विद्या भारती के स्कूल किसी भी आधुनिक स्कूल से पीछे नहीं हैं। उन्हाेंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्ग दर्शन और सहयोग हमारी सरकार प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में निरतंर सुधार करने की दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के महत्व को ध्यान में रखते हुए हमारी सरकार ने त्वरित निर्णय लेते हुए प्रदेश में सर्वप्रथम नई शिक्षा नीति लागू करने का कार्य किया है। विद्यार्थियों को विज्ञान के नियमों और अवधारणाओं को समझाने के लिए राज्य के अंदर नया प्रयोग किया है। सरलता से समझने के लिए हमने राज्य में लैब ऑन व्हील्स अर्थात मोबाइल साइंस लैब की शुरुआत भी की है।

उन्होंने बताया कि इतना ही नहीं हमारी सरकार ने राष्ट्रीय स्तर की किसी भी प्रतियोगिता में मेडल लाने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देने की ऐतिहासिक शुरुआत भी की है।

इस अवसर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी विद्यार्थियों का आह्वान करते हुए कहा कि आप सभी मन लगाकर पढ़िए आगे बढ़िए और अपने माता-पिता के साथ ही इस स्कूल का नाम भी रोशन करें। समय का सदुपयोग करें बीता समय वापस नहीं आता।

इस अवसर पर विधायक आदेश चौहान, प्रांत प्रचारक उत्तराखंड डॉ. शैलेन्द्र, प्रधानाचार्य लोकेंद्र अथवाल, प्रबंधक अजय शर्मा आदि ने भी अपने विचार रखें।

इस दौरान अध्यक्ष शिवशंकर जायसवाल, शेर सिंह रावत, कोषाध्यक्ष रोहित भाटिया, महापौर किरण जैसल, विधायक प्रदीप बत्रा, राज्यमंत्री देशराराज कर्णवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, जिला महामंत्री आशु चौधरी, विक्रम भुल्लर, जिलाधिकारी कर्मेंन्द्र सिंह, एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल, एचआरडीए उपाध्याय अंशुल सिंह, मुख्य नगर आयुक्त नंदन सिंह, उपाध्यक्ष उत्तराखंड पारिस्थितिकीय पर्यटन सलाहकार परिषद ओम प्रकाश जमदग्नि, अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, सीएमओ आरके सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, एचआरडीए सचिव मनीष कुमार सिंह, एसडीएम जितेंद्र कुमार, एसपी जितेंद्र मेहरा, पंकज गैरोला, सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, तहसीलदार प्रियंका रानी सहित स्कूल के छात्र छात्राएं आदि उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर