आईबीएम वाटसन और गूगल कोलैब प्लेटफॉर्म एआई को बना रहे सुलभ व व्यावहारिक : प्रो. दुर्गेश पंत
- Admin Admin
- Feb 04, 2025
गुरुकुल में शिक्षक विकास कार्यक्रम का आयोजन
हरिद्वार, 4 फरवरी (हि.स.)। आईबीएम वॉटसन और गूगल कोलैब का उपयोग करके एआई की खोज विषय पर एआईसीटीई अटल द्वारा प्रायोजित शिक्षक विकास कार्यक्रम का आयोजन गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय में किया गया। कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग विभाग, अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय द्वारा आयोजित इस छह दिवसीय कार्यक्रम का उद्देश्य संकाय सदस्यों और शोधकर्ताओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, क्लाउड-आधारित एआई प्लेटफार्म और डेटा-संचालित अनुप्रयोगों में उन्नत ज्ञान और व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना है। कार्यक्रम में भारत के विभिन्न राज्यों से 300 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग ले रहे हैं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि यूकॉस्ट के महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत ने अपने संबाेधन में कहा कि आईबीएम वाटसन और गूगल कोलैब जैसे प्लेटफॉर्म एआई को अधिक सुलभ और व्यावहारिक बना रहे हैं। उन्होंने प्रतिभागियों को एआई-चालित उपकरणों का पता लगाने, उन्हें अपने अनुसंधान में लागू करने और शिक्षण पद्धतियों में एकीकृत करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं गुरुकुल कांगड़ी की कुलपति प्रो. हेमलता के. ने एआई-संचालित अनुसंधान और प्रौद्योगिकी-सक्षम शिक्षण को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को दोहराया।
कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार ने कहा कि आधुनिक शिक्षा में एआई का अत्यधिक महत्व है। उन्होंने एआईसीटीई एटीएएल अकादमी द्वारा शिक्षक विकास पहलों के समर्थन की सराहना की। उन्हाेंने बताया कि ऐसे कार्यक्रम संकाय सदस्यों को नवीनतम एआई प्रगति के साथ अद्यतन रखने में सहायक होते हैं।
अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी के संकायाध्यक्ष प्रो. विपुल शर्मा ने कहा कि एआई को अंतर-अनुशासनात्मक अनुसंधान और शिक्षण पद्धतियों में एकीकृत करना अत्यंत आवश्यक है।
इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रो. मयंक अग्रवाल, डॉ. सुयश भारद्वाज, डॉ. निशांत, डॉ. अमन त्यागी, नमित, अभिशांत, मुकेश, अश्विनी सहित विभिन्न प्राध्यापक व छात्र उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला