फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी गुरुकुल का सिल्वर जुबली समारोह कल से

हरिद्वार, 6 मार्च (हि.स.)। गुरुकुल कांगड़ी डीम्ड यूनिवर्सिटी, हरिद्वार की फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर भव्य सिल्वर जुबली समारोह मनाने जा रही है। आयोजन के तहत 7 मार्च को इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन सस्टेनेबल डेवलपमेंट व वार्षिक तकनीकी महोत्सव ज्ञानाग्नि का आयोजन किया जाएगा। 8 मार्च को पूर्व छात्र मिलन समारोह होगा ।

प्रो. विपुल शर्मा ने कहा कि आधुनिक तकनीक में निरंतर प्रगति के साथ अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़े रहना भी हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा हम एक परिवार की तरह आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि फैकल्टी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स और ड्रोन टेक्नोलॉजी जैसे नए पाठ्यक्रम जोड़े जा रहे हैं, ताकि विद्यार्थियों को भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार किया जा सके। डा.संजीव लाम्बा ने बताया कि सम्मेलन में राजीव गांधी एविएशन यूनिवर्सिटी अमेठी के कुलपति प्रो. भृगुनाथ मुख्य अतिथि तथा उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र शास्त्री विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में अमेरिका, चीन, आयरलैंड, फिनलैंड, ऑस्ट्रेलिया और मालदीव आदि छह देशों की भागीदारी होगी। साथ ही भारत के 11 राज्यों से 30 विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। औद्योगिक भागीदारी की बात करें तो एप्पल और श्नाइडर इलेक्ट्रिक जैसी अंतरराष्ट्रीय कंपनियां भी कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगी। सम्मेलन में करीब 150 शोध पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे और 30 आमंत्रित व्याख्यान आयोजित होंगे। वार्ता में डा.सुनील पंवार, डा.मयंक अग्रवाल, डा.एम.एम तिवारी, डा.लोकेश भारद्वाज भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर