गुरुकुल में एआई टूल्स का उपयोग पर हुई कार्यशाला

हरिद्वार, 25 अप्रैल (हि.स.)। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सैल द्वारा दो दिवसीय एआई टूल्स के उपयोग पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को आधुनिक उद्योग आवश्यकताओं के अनुरूप पेशेवर प्रभावशाली रिज्यूमे बनाने के लिए आवश्यक कौशल प्रदान करना था।

कार्यशाला मैजिक इंडिया बस फाउंडेशन और हाईडेव कंपनी के सहयोग से आयोजित की गई जिसमें 200 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। पहले दिन मैजिक इंडिया बस फाउंडेशन के करियर विकास विशेषज्ञ हर्ष कौशिक और प्रशांत कौशिक ने छात्रों को प्रभावी रिज्यूमे लेखन के मूलभूत सिद्धांतों पर मार्गदर्शन किया। इस सत्र में रिज्यूमे की संरचना करियर के उद्देश्य तकनीकी और सॉफ्ट स्किल अकादमिक प्रोजेक्ट इंटर्नशिप उपलब्धियाँ और प्रेजेंटेशन तकनीक जैसे महत्वपूर्ण घटकों को शामिल किया गया।

दूसरे सत्र का संचालन हाईडेव कंपनी के दीपक चावला ने किया जिन्होंने छात्रों को अत्याधुनिक एआई अनुप्रयोगों से परिचित कराया जिनका उपयोग कस्टमाइज्ड जॉब स्पेसिफिक रिज्यूमे डिजाइन करने के लिए किया जा सकता है।

गूगल मीट प्लेटफॉर्म के माध्यम से 100 से अधिक छात्रों की सहज भागीदारी सुनिश्चित हुई। डॉ. सुयश भारद्वाज ने बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों को बुनियादी रिज्यूमे लेखन कौशल और नवीनतम डिजिटल उपकरणों से परिचित कराना था, जो उनकी रोजगार क्षमता को बढ़ा सकते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर