हरिद्वार ग्रामीण में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर निकाली 8 किमी की पदयात्रा

हरिद्वार, 21 नवंबर (हि.स.)। भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर भाजपा ने आज विधानसभा हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र में मंडल भोगपुर, पंचपुरी, शाहपुर से फेरूपुर तक 8 किलोमीटर की भव्य पदयात्रा निकाली गई। यात्रा में चारों मंडलों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में ग्रामीण व स्कूली बच्चों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

पदयात्रा में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं प्रदेश उपाध्यक्ष स्वामी यतीश्वरानंद, राज्य मंत्री शोभाराम प्रजापति, जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा, जिला महामंत्री संजीव चौधरी, जिला उपाध्यक्ष आशु चौधरी, मंडल अध्यक्ष सुशील पवार, विवेक चौहान, राकेश सैनी, विक्रम चौहान, जिला पंचायत सदस्य संजय सरदार, अंकित कश्यप, सोनवीर पाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान, अंकित चौहान, पूर्व जिला मंत्री नेत्र पाल चौहान सहित क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा कि सरदार पटेल ने भारत की अखंडता और एकता की मजबूत नींव रखी। आज उनकी 150वीं जयंती पर हरिद्वार ग्रामीण की ऐतिहासिक भागीदारी बताती है कि जनता एकता और राष्ट्रहित के मार्ग पर चलने के लिए संकल्पित है।

पूर्व केबिनेट मंत्री व वर्तमान मे प्रदेश उपाध्यक्ष स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि यह पदयात्रा केवल श्रद्धांजलि नहीं, बल्कि सरदार पटेल के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का अभियान है। युवा पीढ़ी को उनके त्याग, समर्पण और राष्ट्रनिर्माण के संकल्प से सीख लेनी चाहिए।

भोगपुर, पंचपुरी मंडल अध्यक्ष सुशील पवार व पूर्व जिला मंत्री नेत्रपाल ने कहा कि ग्रामीणों की इतनी बड़ी भागीदारी बताती है कि राष्ट्रनायक के प्रति सम्मान समय के साथ और बढ़ा है।

पदयात्रा के दौरान स्कूली बच्चों ने देशभक्ति के नारों से माहौल को ऊर्जावान बनाया।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर