हरिद्वार, 19 जनवरी (हि.स.)। कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में भिन्न-भिन्न वार्डों में जनसभाएं और जनसंपर्क का आयोजन किया गया। मेयर प्रत्याशी अमरेश बालियान ने वार्ड 14 ऋषिकुल समर्थ अग्रवाल, वार्ड 32 श्री नाथ नगर गोल गुरुद्वारा विजय शर्मा, वार्ड 54 गुरुकुल राहुल चौधरी, वार्ड 55 शिवपुरी सन्नी कुमार, वार्ड 56 हनुमंतपुरम प्रियंका चौहान, वार्ड 57 जगजीतपुर महेश चंद, वार्ड 59 हरीलोक प्रीति शर्मा के साथ जनसभा के बाद जनसंपर्क किया।
इस दौरान मेयर प्रत्याशी अमरेश बालियान ने कहा कि कांग्रेस द्वारा बनाए गए संकल्प पत्र में जनता से जुड़े मुद्दे हैं। उन्होंने कहा कि वह स्वयं एक आम परिवार से हैं और आम परिवार की समस्याओं को समझती हैं। बीजेपी सरकार आम परिवार को उजाड़ने का कार्य करती है चाहे कॉरिडोर हो, मेडिकल कॉलेज को निजी हाथों में देना हो या स्मैक जैसे नशे पर रोकथाम में नाकामी हो। महंगाई दिनों दिन बढ़ती जा रही है। बीजेपी हर क्षेत्र में असफल साबित हो रही। बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अंबेडकर के बनाए संविधान को भी बीजेपी नहीं मानती। संसद में उनका अपमान करती है।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग, मुरली मनोहर, राजबीर सिंह चौहान, बीएस तेजियान, सोम त्यागी, जगत सिंह रावत, इशिता सेढा, वरुण बालियान, अमनप्रीत सिंह, संजय शर्मा, मंजू सिंह, मोनिक धवन, शशि वर्मा, फैयाज अली, कार्तिक शर्मा, अजय दास महाराज, भंवर सिंह, उदयवीर सिंह चौहान, उत्कर्ष वालिया आदि शामिल थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला