वंदे मातरम स्वतंत्रता संग्राम की प्रणेतादायक विरासत: लव शर्मा
- Admin Admin
- Nov 26, 2025
हरिद्वार, 26 नवंबर (हि.स.)। संविधान दिवस के अवसर पर अचीवर्स होम पब्लिक स्कूल में छात्र-छात्राओं द्वारा वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर सामूहिक रूप से संपूर्ण वंदे मातरम् का गायन के साथ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें संविधान दिवस के उपलक्ष में नाटकों एवं कलाकृतियों के द्वारा संविधान की गरिमा एवं अवधारणा को दर्शाया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य एस सरकार ने कहा कि संविधान भारत की आत्मा, लोकतंत्र की सबसे मजबूत आधारशिला और प्रत्येक नागरिक के सम्मान, अधिकार व समान अवसरों का संवाहक है।
हम सभी को सदा याद रखना चाहिए कि संविधान केवल अधिकार नहीं देता है, बल्कि उसमें महान कर्तव्यों व अनुशासन की प्रेरणा भी है। मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा ने कहा कि आज संविधान दिवस के अवसर पर हम सब बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को नमन करते हैं और यह दिन संवैधानिक आदर्श, न्याय, स्वतंत्रता, समानता, बंधुत्व, एकता एवं अखंडता, अनुशासन जैसे मानवीय मूल्यों के प्रति हमें प्रोत्साहित करता है।
वंदे मातरम स्वतंत्रता संग्राम की प्रणेतादायक विरासत है तथा स्वतंत्रता संग्राम की अवधि से ही राष्ट्र के प्रति समर्पण का प्रतीक गीत रहा है इसके गायन से हमारी युवा पीढ़ी में राष्ट्र प्रेम राष्ट्रभक्ति राष्ट्रीय प्रतिबद्धता एवं राष्ट्रीय एकता की भावना विकसित होती है। इस अवसर पर सभी को हर घर स्वदेशी अपनाने हेतु प्रेरित कर शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर स्मिता जेटली, अर्पिता शाह देवरी, आराधना हांडा, कंचन किरण, अमन शर्मा,पंकज बागड़ी, मनोज चौहान आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला



