शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी में एक गिरफ्तार

देहरादून, 19 जून (हि.स.)। शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी के आरोप में दिल्ली के सेक्टर द्बारका से सुशील कुमार को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित के खिलाफ देश के 13 राज्यों में भी साइबर धोखा-धड़ी की 30 शिकायतें दर्ज हैं।

पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ के निर्देश पर साइबर धोखाधड़ी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंह ने बताया कि खटीमा, उधमसिंहनगर के एक चिकित्सक ने मार्च 2025 में शिकायत दर्ज की। बताया कि माह फरवरी 2025 में उन्हें व्हाटसप एप पर अज्ञात नम्बरों से व्हाटसप पर मैसेज भेजकर शेयर मार्केट में ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट करने के प्रस्ताव आए। उनसे विभिन्न बैंकों में 81 लाख रूपये की धनराशि धोखाधड़ी से जमा करायी गयी।

बताया कि मामले का पर्यवेक्षण अपर पुलिस अधीक्षक स्वप्न किशोर, पुलिस उपाधीक्षक साइबर अंकुश मिश्रा के दिशा निर्देशन में साइबर अपराधियो को पकडने के आवश्यक निर्देश दिए गए । विवेचना प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार को सौंपी गयी। घटना में प्रयुक्त बैंक खातों, रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बरों, व्हाट्सअप, सम्बन्धित बैंकों, सर्विस प्रदाता कम्पनियों, मेटा कम्पनी से प्राप्त डेटा का विश्लेषण कर महत्वपूर्ण साक्ष्य संकलित किये गये ।

पुलिस टीम ने तकनीकी, डिजिटल साक्ष्य एकत्र कर घटना के मास्टर मांइड व मुख्य आरोपी सुशील कुमार पुत्र सीताराम निवासी कैलाशपुरी एक्सटेशन पालम ग्राम साउथ वेस्ट दिल्ली को चिन्ह्ति किया। आरोपित सुशील कुमार पुत्र सीताराम, निवासी द्वारका सैक्टर 23 को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित के खातों से करोंड़ों रुपए का लेन-देन भी सामने आया। टीम में अपर उपनिरीक्षक सत्येन्द्र गंगोला, हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र सिंह सामन्त, सोनू पाण्डेय तकनीकी टीम में कांस्टेबल रवि बोरा शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal

   

सम्बंधित खबर