पत्रकारों ने जताया विरोध, फूंका पुतला

हरिद्वार, 4 मार्च (हि.स.)। रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा और मेयर अनीता अग्रवाल से नाराज पत्रकारों ने मंगलवार को उनका पुतला फूंका। इस दौरान पत्रकारों ने एक स्वर से विरोध करते हुए घटना की निंदा की।

बीते रोज नगर निगम बोर्ड की बैठक में जाने से मीडिया कर्मियों को रोका गया था। इस दौरान पत्रकारों के साथ धक्का मुक्की बात सामने आई। इसके विरोध में पत्रकारों ने बोर्ड बैठक का बहिष्कार किया।

मंगलवार को पत्रकार काली पट्टी बांध कर विधायक और मेयर की शव यात्रा निकाल कर चन्द्रशेखर चौक पर पुतला फूंका।

इस दौरान पत्रकारों ने कहा कि दोनों जनप्रतिनिधियों की ओर से जब तक माफी नहीं मांग ली जाती, तब तक विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर काम करेंगे।

वहीं मुख्यमंत्री के सामने मामला रखने जा रहे पत्रकारों को पुलिस ने नए पुल के समीप रोक लिया। इस दौरान पत्रकार सांकेतिक रूप से धरने पर भी बैठे। मौके पर पहुंचे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष कुमार मिश्रा, एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने पत्रकारों से वार्ता की और वापस लौटने की अपील की।

प्रेस क्लब महानगर अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह उर्फ बिल्लू रोड व प्रेस क्लब रुड़की के अध्यक्ष बबलू सैनी ने कहा कि जब तक मेयर और विधायक प्रेस क्लब में आकर माफी नहीं मांगते तब तक पत्रकारों का विरोध जारी रहेगा।

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार सुभाष सैनी, रामकुमार शर्मा, महेश मिश्रा, देवेंद्र वर्मा, हरिओम गिरी, अनिल गोयल, योगराज पाल, दीपक अरोड़ा, नितिन कुमार, गौरव वत्स,टीना शर्मा, सुभाष सक्सेना, तोशेंद्र पाल, सुरेंद्र वर्मा, विकास भाटिया, सरवर साबरी, सोनिया सैनी, सीमा कश्यप, अभिषेक शर्मा, मनवर कुरैशी, रियाज कुरैशी, राहुल सक्सेना, मिक्की जैदी, ब्रह्मानंद चौधरी, अरुण सोनकर, अंकित कुमार, अश्वनी उपाध्याय, डाक्टर अरशद, संदीप चौधरी, सुनील पटेल, अमर मौर्य, प्रिंस शर्मा, जिशान मलिक, नसीम मलिक, मनोज जुयाल, संदीप पोहीवाल, नाजिम, दिनेश सैनी, रजनीश सहगल, सोनी रोड, शानू सिंघल,दीक्षा आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर