लक्सर शुगर मिल काे बंदी का नोटिस जारी

हरिद्वार, 9 अप्रैल (हि.स.)। लक्सर शुगर मिल में पेराई सत्र पूरा होने जा रहा है। ऐसे में मिल बंदी को लेकर पहला नोटिस जारी कर दिया गया है। मिल प्रबंधन की ओर से किसानों से 10 अप्रैल तक मिल को गन्ना आपूर्ति करने की अपील की है।

लक्सर शुगर मिल के यूनिट हेड एसपी सिंह ने बताया कि चालू गन्ना पेराई सत्र में मिल को आवंटित किए गए गन्ना क्षेत्र से लगभग सभी गन्ने की पेराई की जा चुकी है। मिल की ओर से क्रय केंद्र और समितियों को इंडेंट जारी करने, गेट पर गन्ने की खरीद फ्री करने के बाद भी मिल को गन्ना नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में गन्ने की कमी के चलते पेराई बंद करनी पड़ रही है। इसे देखते हुए मिल प्रबंधन की ओर से अब पेराई सत्र बंदी के लिए पहला नोटिस जारी कर दिया गया है। शुगर मिल को गन्ने की आपूर्ति करने वाली सभी गन्ना समितियों को नोटिस दिया गया है। नोटिस में किसानों से 10 अप्रैल तक गन्ना मिल तक पहुंचाने की अपील की गई है।

बता दें कि लक्सर के राय बहादुर नारायण सिंह शुगर मिल का पेराई सत्र 7 नवंबर 2024 से शुरू हुआ था। जबकि, 4 नवंबर से गन्ने की आपूर्ति होनी शुरू हो गई थी। पेराई सत्र 2024-25 में लक्सर शुगर मिल में 145 लाख क्विंटल गन्ने की आपूर्ति हुई है।अब गन्ना, किसानों के पास ना के बराबर बचा है। जिन किसानों के पास गन्ना बचा हुआ है। उन्होंने बुवाई के लिए गन्ने को रोका हुआ है। बताया जा रहा है कि लगभग 5 फीसदी गन्ना ही बचा हुआ है। इस बार किसानों को लक्सर मिल की ओर से 516.28 करोड़ रुपए का भुगतान 31 मार्च तक कर दिया गया है।

किसानों को भी सही समय पर गन्ने का पेमेंट मिल चुका है। जिससे लक्सर शुगर मिल किसानों को गन्ना भुगतान के पेमेंट मामले में पिछले लंबे समय से उत्तराखंड में पहले स्थान पर है। गौर हो कि चालू पेराई सत्र में भी लक्सर शुगर मिल जिले में पहले स्थान पर काबिज है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर