हरित योग दिवस: पतंजलि विश्वविद्यालय ने किया पौधरोपण व गंगा सफाई कार्यक्रम

हरिद्वार, 21 जून (हि.स.)। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पतंजलि विश्वविद्यालय द्वारा योग के साथ हरित योग कार्यक्रम के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण और जनजागरूकता के लिए पाैधरोपण एवं गंगा सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

विश्वविद्यालय परिसर, गौशाला एवं वैलनेस सेंटर में औषधीय एवं छायादार वृक्षों का सामूहिक रोपण किया गया। वहीं ऋषिकुल घाट पर गंगा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत गंगा के तट की सफाई की गई। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो. मयंक कुमार अग्रवाल, कुलसचिव आलोक कुमार सिंह, डीन अकादमिक डॉ. ऋत्विक बिसारिया, परीक्षा नियंत्रक प्रो. अरविंद कुमार सिंह, प्राकृतिक एवं योग चिकित्सा के विभागाध्यक्ष डॉ. कनक सोनी सहित समस्त अधिकारीगण, शिक्षकगण, प्रशिक्षक, शोधार्थी एवं छात्र-छात्राएं उत्साहपूर्वक सम्मिलित हुए।

पतंजलि विश्वविद्यालय को हरित योग कार्यक्रम के आयोजन के लिए मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान (एमडीएनआईवाई), आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दो लाख की अनुदान राशि प्रदान की गई है।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण एवं योग के समन्वय को प्रोत्साहित करते हुए समाज को हरित जीवनशैली और सतत स्वास्थ्य की दिशा में प्रेरित करना है।

पतंजलि विश्वविद्यालय, आयुष मंत्रालय एवं मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान द्वारा संयुक्त रूप से किया गया यह प्रयास देशभर में पर्यावरणीय चेतना एवं स्वास्थ्य-संवेदनशील गतिविधियों को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय और प्रेरणादायक कदम सिद्ध होगा।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर