परिवहन विभाग ने शिक्षाराज इंटर कॉलेज में सड़क सुरक्षा के प्रति छात्रों को किया जागरूक

हरिद्वार, 7 फरवरी (हि.स.)। परिवहन विभाग हरिद्वार के सचल दल गोवर्धनपुर द्वारा शुक्रवार को शिक्षाराज इंटर कॉलेज सुल्तानपुर में सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के प्रधानाचार्य दीपक शर्मा ने परिवहन विभाग के कर अधिकारी रविंद्र कुमार सैनी का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।

इस दौरान परिवहन कर अधिकारी रविंद्र पाल सैनी ने बच्चों को सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने के बारे में बताया तथा सड़क पर सुरक्षित चलने के बारे में बताते हुए सड़क सुरक्षा के महत्व के विषय में प्रकाश डाला। परिवहन कर अधिकारी रविंद्र पाल सैनी ने छात्रों को दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने, ट्रिपल राइडिंग न करने, तेज गति से वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करने और जिगजैग ड्राइविंग न करने के बारे में बताया। उन्होंने चार पहिया गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करना और मोड़ों पर मुड़ते समय इंडिकेटर और लाइट्स का सावधानीपूर्वक प्रयोग करने के बारे में जानकारी दी।

रविंद्र कुमार ने बताया कि भारत में वर्ष 2022 के आंकड़ों के अनुसार 4,61,000 से अधिक दुर्घटनाएं हुई हैं, जिसमें 1,68,000 लोगों की मृत्यु हुई है और 1,43,000 लोग घायल हुए हैं। यानी के भारत में हर घंटे 19 लोगों की मृत्यु हो रही है। हर तीन मिनट में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हो रही है। यह आंकड़े दिल दहलाने वाले हैं।

उन्होंने बताया कि हम सबको सड़क दुर्घटना में घायल होने वालों की मदद करनी चाहिए। सड़क दुर्घटना में घायल लोगों की मदद करने वाले को गुड सेमेरिटन कहा जाता है। सरकार ने सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने वालों के लिए गुड सेमेरिट योजना चला रखी है, जिसके तहत गुड सेमेरिटनों को भारत सरकार द्वारा 5,000 की धनराशि देकर पुरस्कृत किया जाता है।

इस दौरान परिवहन कर अधिकारी ने बच्चों को सड़क सुरक्षा संबंधी शपथ भी दिलाई गई और उनको सड़क पर होने वाले दुर्घटनाओं को रोकने के लिए संदेशवाहक बनने के लिए प्रेरित किया गया। वहीं कॉलेज के प्रधानाचार्य दीपक शर्मा ने परिवहन कर अधिकारी और उनकी टीम का आभार व्यक्त करते हुए उनका धन्यवाद किया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर दीपक कुमार शर्मा, परीक्षा प्रभारी वेद प्रकाश सैनी, अध्यापिका वंदना गोसाई, मयंक गोयल, नीरज राम पार्की, तुलसी देवी, पूनम सैनी, सानू भट्ट, रोविश, विश्वास, रीना, अनीता और कुमारी प्रियंका सहित और परिवहन विभाग के कर अधिकारी रविंद्र पाल सैनी और चालक सतपाल सिंह मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर