वन विभाग की टीम ने विशालकाय अजगर को अकोढा गांव से किया रेस्क्यू
- Admin Admin
- Jan 20, 2025
हरिद्वार, 20 जनवरी (हि.स.)। लक्सर वालावाली मार्ग पर अकोढ़ा कला गांव के पास एक विशाल अजगर निकलने से हड़कंप मच गया। जिसे देखकर ग्रामीण ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को दी। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर अजगर को रेस्क्यू कर पकड़ लिया और सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया है।
सोमवार सुबह 11 बजे अकोढ़ा कला निवासी सरवन अपने खेत की ओर जा रहा था, जैसे ही वह अपने खेत के पास पहुंचा तो उसने खेत के किनारे एक विशालकाय अजगर को देखा, जिसे देखकर उसके होश उड़ गए। ग्रामीण ने अजगर को देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर रास्ते से गुजर रहे सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने वन विभाग को विशालकाय अजगर की सूचना दी। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान टीम ने विशालकाय अजगर का सुरक्षित रेस्क्यू कर पकड़ लिया। अजगर सांप की लंबाई 18 फीट के आसपास थी जिसका लगभग वजन 200 किलो से ऊपर था।
वन क्षेत्राधिकारी लक्सर यशपाल सिंह राठौर ने बताया कि लक्सर वालावाली मार्ग स्थित अकोढा कला के पास एक किसान के खेत में विशालकाय अजगर दिखाई देने की सूचना मिली थी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जिसमें लक्सर बीट प्रभारी वैभव सिंघल, बीट प्रभारी सुल्तानपुर सुमित सैनी व उपनल कर्मी गुरजंट सिंह तथा उपनल कर्मी भोपाल सिंह ने रेस्क्यू कर अजगर को पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला