हर्ष मवार बने मुरादाबाद के नए जिला समाज कल्याण अधिकारी

मुरादाबाद, 17 जून (हि.स.)। उत्तर प्रदेश शासन ने सीतापुर में तैनात हर्ष मवार को मुरादाबाद का नया जिला समाज कल्याण अधिकारी बनाया हैं। अब तक मुरादाबाद के जिला समाज कल्याण अधिकारी रहे शैलेंद्र गौतम का तबादला मेरठ कर दिया है।

इसी प्रकार जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी परवेज का तबादला मेरठ किया गया है। इनके स्थान पर लखनऊ स्थित निदेशालय से प्रमोद कुमार को भेजा गया है। इधर मुरादाबाद के जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) वाचस्पति झा का भी तबादला हुआ है, लेकिन उनको प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। लगातार हो रहे तबादलों से अधिकारियों में खलबली मची हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

   

सम्बंधित खबर