हरियाणा में 25 स्कूलों को मिला संस्कृति मॉडल स्कूल का दर्जा

चंडीगढ़, 4 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा सरकार ने प्रदेश में 25 नए संस्कृति मॉडल स्कूलों को स्वीकृति प्रदान कर दी है। मुख्यमंत्री के 17 मार्च को बजट में ऐलान के बाद शिक्षा निदेशालय को इस संबंध में निर्देश जारी किए गए थे, जिसे शुक्रवार को पूरा कर दिया गया।

हरियाणा में प्रदेश में 193 संस्कृति मॉडल स्कूल पहले से चल रहे हैं। नई मंजूरी के साथ इन स्कूलों की संख्या 218 हो गई है। निदेशालय के निर्देशानुसार पहले से चल रहे सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों को ही संस्कृति मॉडल स्कूल में अपग्रेड किया जाएगा। अब इन 25 स्कूलों को सीबीएसई से संबद्ध करने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से प्रक्रिया शुरू की जाएगी। नए 25 संस्कृति मॉडल स्कूल छठी से 12वीं कक्षा तक के लिए होंगे। ये इंग्लिश मीडियम स्कूल होंगे ताकि सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी कॉन्वेंट स्कूलों के बच्चों के साथ कम्पीटिशन कर सकें।

जानकारी के अनुसार इन संस्कृति मॉडल स्कूलों में आधुनिक लैब के साथ-साथ कंप्यूटर, हाईटेक उपकरण सहित वह सभी सुविधाएं होंगी, जो कॉन्वेंट स्कूलों में होती हैं। हरियाणा के जिन हलकों में संस्कृति मॉडल स्कूल खुलने की मंजूरी मिली है, उनमें पंचकूला जिले में पिंजौर, यमुनानगर जिले में बिलासपुर, कुरुक्षेत्र जिले में पिहोवा, कैथल जिले में गुहला चीका, कलायत, सीवन, करनाल जिले में घरौंडा, सोनीपत, जींद जिले में सफीदों, उचाना, नरवाना, फतेहाबाद जिले में भट्टू कलां, रतिया, सिरसा जिले में डबवाली, सिरसा, हिसार-11, भिवानी जिले में लोहारू व सिवानी, झज्जर जिले में बहादुरगढ़, मातनहेल, महेंद्रगढ़ और नूंह जिले फिरोजपुर झिरका में एक-एक संस्कृति मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल शामिल हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

   

सम्बंधित खबर