चरखी-दादरी में खनन के दाैरान पहाड़ गिरने से कई गाड़ियां दबीं, एक घायल

चंडीगढ़, 2 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा के चरखी-दादरी जिले के खनन क्षेत्र में गुरुवार को एक पहाड़ खिसकने के बाद मलबे में खनन में लगी कई गाड़ियां दब गई हैं और एक कर्मचारी घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी, श्रम और वन विभाग की टीम पहुंच

गई और मिट्टी हटाने काम शुरू किया गया।

जानकारी के अनुसार पिचौपा कलां में धमाके करके पहाड़ काटे जा रहे थे। खनन के दौरान गुरुवार काे सुबह पहाड़ खिसक गया। जिससे वहां खड़ी गाड़िय़ां व काम में लगी मशीनें मलबे में दब गईं। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम बाढड़ा सुरेश कुमार, थाना प्रभारी दिलवार सिंह, भिवानी से श्रम विभाग की टीम तथा दादरी से वन विभाग की टीमें मौके पर पहुंची और मिट्टी हटाने का काम शुरू किया। मलबे में दबने से पिचौपा निवासी एक व्यक्ति घायल हुआ है। स्थानीय लोगों के अनुसार रात के समय में गाड़ियां खड़ी की गई थी। ऊपर से बड़े-बड़े पत्थर आकर गिरे। जिससे यह हादसा हुआ। लाेगाें का आराेप है कि प्रशासन को कई बार इसकी शिकायत के बावजूद यहां खनन बंद नहीं हुआ है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

   

सम्बंधित खबर