हरियाणा : कांग्रेस विधायक दल नेता के लिए हुड्डा के नाम पर नहीं बनी सर्वसम्मति, हाईकमान लेगा फैसला

कांग्रेस के पर्यवेक्षक दल के सामने 37 में 33 विधायकों ने रखा हुड्डा का नाम

सैलजा गुट के चार विधायकों ने चंद्रमाेहन बिश्नाेई के नाम का रखा प्रस्ताव

चंडीगढ़, 18 अक्टूबर (हि.स.)। हरियाणा कांग्रेस विधायक दल नेता के चुनाव से पहले शक्ति प्रदर्शन कर हाईकमान पर दबाव बनाने वाले भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नाम पर शुक्रवार काे विधायकाें की बैठक में सर्वसम्मति नहीं बन सकी। सैलजा समर्थक चार विधायकाें ने इस पद पर बदलाव की मांग करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के बेटे चंद्रमाेहन का नाम चलाया है। जिसके बाद चंडीगढ़ भेजे गए केन्द्र के पर्यवेक्षक दल ने गेंद हाईकमान के पाले में डाल दी है।

विधायक दल के नेता के नाम को लेकर राय लेने के लिए चंडीगढ़ पहुंचे पर्यवेक्षक अशोक गहलोत, अजय माकन, प्रताप सिंह बाजपा और टीएस सिंहदेव के सामने 37 में से 33 विधायकों ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नाम का प्रस्ताव दिया। कांग्रेस विधायक दल की बैठक में एक लाइन का प्रस्ताव पारित कर कांग्रेस विधायक दल तथा विपक्ष का नेता बनाने का फैसला कांग्रेस हाईकमान पर छोड़ दिया गया। कांग्रेस पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर कांग्रेस हाईकमान अगले सप्ताह तक कांग्रेस विधायक दल के नेता का नाम घोषित कर सकता है।

चंडीगढ़ में करीब दो घंटे तक चली बैठक में अधिकतर विधायकों ने विधायक दल के नेता के लिए भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नाम का प्रस्ताव किया। इसके बाद पर्यवेक्षकों ने सभी विधायकों से अलग-अलग भी उनकी राय जानी। प्रत्येकों ने विधायकों से तीन-तीन नाम मांगे गए थे। हुड्डा समर्थक विधायकों ने तीनों नाम हुड्डा के ही दिए, जबकि सैलजा समर्थक विधायकों ने चंद्रमोहन बिश्नोई का नाम दिया है।

कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन ने बैठक के बाद बताया कि भूपेंद्र संह हुड्डा ने विधायक दल के नेता के लिए कांग्रेस हाईकमान द्वारा फैसला लिए जाने का प्रस्ताव रखा था, जिसका अनुमोदन प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने किया। कांग्रेस आलाकमान के पास विधायकों से हुई बातचीत का मसौदा भेज दिया जाएगा, जिस पर अंतिम फैसला कांग्रेस हाईकमान को करना होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

   

सम्बंधित खबर