
- उच्चतर शिक्षा विभाग के निदेशक ने जारी किया पाबंदी हटाने का पत्र
चंडीगढ़, 09 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा सरकार ने सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेजों में टीचिंग और नॉन-टीचिंग स्टॉफ की भर्ती पर लगी रोक हटा दी है। सरकार के इस फैसले से प्रदेश में चल रहे 97 एडिड कॉलेजों में भर्तियों का रास्ता साफ हो गया है। इनमें टीचिंग व नॉन-टीचिंग स्टॉफ के 2400 से अधिक पद खाली हैं। इन पदों को भरने की मांग लम्बे समय से की जा रही थी। अब सरकार के आदेशों के बाद उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से सभी एडिड कॉलेजों की प्रबंधन समितियों को भर्तियां करने के निर्देश दे दिए हैं।
विभाग के निदेशक की ओर से पत्र जारी होने के बाद वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ मैनेजमेंट ऑफ प्राइवेट एडिड डिग्री कॉलेज के शिष्टमंडल ने बुधवार को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी तथा शिक्षा मंत्री महिपाल सिंह ढांडा से मुलाकात की। एसोसिएशन अध्यक्ष तेजवीर सिंह ने कहा कि अब एडिड कॉलेजों में प्रिंसिपल, असिस्टेंट प्रोफेसर और नॉन-टीचिंग स्टाफ के खाली पदों को भरा जा सकेगा। उन्होंने कहा कि स्टॉफ की कमी की वजह से विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी।
भर्तियां होने से हजारों विद्यार्थियों को फायदा होगा। प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात के दौरान शिक्षा मंत्री महिपाल सिंह ढांडा ने कहा कि एडिड कॉलेजों में भी स्टॉफ की कमी नहीं रहने दी जा रही है। इस मौके पर वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ मैनेजमेंट ऑफ प्राइवेट एडिड डिग्री कॉलेज हरियाणा के उपप्रधान मेजर एसपी सिंह, सुरेंद्र दहिया, दिलदार सिंह, चौधरी चमेल सिंह, अंशुल सिंगला, हरियाणा कॉलेज टीचर एसोसिएशन के प्रधान दयानंद मलिक, डॉ़ राजेंद्र सिंह, एडिड कॉलेज हरियाणा के प्रधान डॉ़ अशोक चौधरी व डॉ़ ऋषिपाल मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा