हरियाणा में गर्मी पर सतर्क हुई सरकार, स्कूलाें में तीन बार पानी पीने काे बजेगी घंटी

- रेडक्रॉस फंड से खरीदे जाएंगे ओआरएस के पैकेट

चंडीगढ़, 11 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा में गर्मी इस समय पूरे चरम पर है। मौसम में हो रहे बदलाव और गर्मी के तेवरों को देखते हुए शिक्षा विभाग अलर्ट हो गया है। विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने ग्रीष्म ऋतु के दौरान विद्यार्थियों को लू और गर्मी की से बचाने के लिए शुक्रवार को निर्देश जारी किए हैं। गर्मी को देखते हुए विद्यालयों में दिन में तीन बार पानी पीने के लिए घंटे बजाई जाएगी।

इसके साथ ही निदेशालय की ओर से स्पष्ट हिदायत दी गई है कि विद्यार्थियों को धूप में नहीं बैठाया जाएगा, यदि कहीं विद्यार्थी धूप में बैठे पाए जाते हैं तो संबंधित स्कूल मुखिया के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। निदेशालय की ओर से सभी जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ स्कूल मुखियाओं व प्रभारी को निर्देश जारी किए हैं कि ग्रीष्म ऋतु आरंभ हो चुकी है और गर्मी का प्रकोप बढ़ना शुरू हो गया है। गर्मी को देखते हुए किसी भी प्रकार का कार्यक्रम या आयोजन खुली धूप में नहीं किया जाएगा।

विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए साफ पीने के पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। विद्यालयों में उपलब्ध रेडक्रॉस फंड में से लू से बचाव के लिए ओआरएस पैकेट की व्यवस्था की जाए, इसके लिए विद्यालय के रेडक्रॉस फंड से आवश्यकतानुसार राशि के उपयोग हेतु विद्यालय की एसएमसी को अधिकृत किया जाता है।

निदेशालय की ओर से स्पष्ट हिदायत दी गई है कि विद्यार्थियों के साथ गर्मी से बचाव के उपायों बारे चर्चा की जाए तथा व्यापक जानकारी उपलब्ध कराई जाए। यही नहीं, स्थानीय स्तर पर आयुष विभाग से संपर्क किया जाए और किसी भी आपात स्थिति के संदर्भ में अस्पताल में संपर्क किया जाए तथा आपात स्थिति से निपटने के लिए प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण लें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

   

सम्बंधित खबर