हरियाणा में शादी कर युवाओं के विदेश भागने के मामले बढ़े, महिला आयोग में आई दो दर्जन शिकायतें

चंडीगढ़, 21 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा में युवाओं के शादी करके विदेश भागने के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। आयोग में ऐसी दो दर्जन शिकायतें आई हैं। कई मामलों में तो विदेश में जाकर युवाओं ने दूसरी शादी भी रचाने की भी खबर है। महिला आयोग में तीन ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें युवाओं ने धोखे से विवाह कर लिया और बाद में उनके समलैंगिक होने का पता लगा।

महिला आयोग ने समलैंगिक से जुड़े दो मामलों में सुनवाई शुरू की हुई है। एक मामले में शिकायत करने वाली महिला हरियाणा पुलिस में अधिकारी है। वहीं उनके पति भी सरकार में क्लास-वन अधिकारी हैं। आरोपित को कई बार पेश होने का नोटिस दिया जा चुका है। आयोग ने इस मामले में मई के पहले सप्ताह में सुनवाई करने का निर्णय किया है। आयोग चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने सोमवार को बताया कि शिकायतकर्ता ने मानसिक व शारीरिक टॉर्चर करने के आरोप भी लगाए हैं। महिला को शादी के बाद इस बात का पता लगा कि उसके पति समलैंगिक हैं।

इसी तरह के दूसरे मामले में हरियाणा पुलिस की एक महिला कर्मचारी अपने अपने पति के खिलाफ महिला आयोग में शिकायत की है। आरोप है कि उसके पति ने भी धोखे में रखकर उसके साथ शादी की। विवाह के बाद महिला को यह पता लगा कि उसके पति समलैंगिक हैं। इस वजह से घर में झगड़ा शुरू हो गया। तीसरे मामले में महिला आयोग अभी इसलिए कार्रवाई नहीं कर रहा है क्योंकि दोनों पक्षों के बीच आपसी बातचीत से समझौता होने की उम्मीद है।

उन्होंने बताया कि महिला आयोग के पास 22 से अधिक ऐसी शिकायतें आई हैं, जिसमें महिलाओं ने आरोप लगाए हैं कि उनके पति शादी के बाद विदेश चले गए और लौटकर नहीं आए। इनमें से कुछ ऐसे आरोपित भी हैं, जिन्होंने विदेश में जाकर दूसरी शादी कर ली है। उनके बच्चे भी हैं। ऐसी ही एक मामले में आयोग के दखल के बाद तलाक हुआ है। इस मामले में आरोपित नौ वर्षों से विदेश में था और उसने वहां दूसरा परिवार बसाया हुआ है। आयोग अभी तक ऐसे पांच केस सुलझा चुका है। बाकी मामलों में विदेश गए युवाओं को नोटिस भेजे जा रहे हैं। महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया के अनुसार आयोग के पास समलैंगिक होने के बावजूद शादी करने के तीन मामले सामने आए हैं। दो मामलों में सुनवाई चल रही है। हरियाणा सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी को भी नोटिस दिया है। मई के पहले सप्ताह में इस मामले में एक और सुनवाई का मौका दिया जाएगा। यहां शादी करके विदेश जाने और दूसरे देश में बसने के बाद वहां शादी करने की भी 22 से अधिक शिकायतें आई हैं। आयोग सभी शिकायतों पर गंभीरता से कार्रवाई कर रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

   

सम्बंधित खबर