हाटशिंगिमारी : देवानेर आलगा चर में बीएसएफ जवानाें पर ग्रामीणाें ने किया हमला
- Admin Admin
- Mar 30, 2025

-पेट्रोल बम विस्फोट में चार महिला एवं एक बच्चा घायल
दक्षिण सलमारा-मनकाचर (असम), 30 मार्च (हि.स.)। हाटशिंगीमारी के ब्रह्मपुत्र के दुर्गम चरांचल देवानेर आलगा चर (नदी के किनारे वाला क्षेत्र) इलाके में तलाशी के दौरान बीएसएफ की गुवाहाटी फ्रंटियर के जवानों पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस हमले के दौरान पेट्रोल बम फटने से चार महिलाएं एवं एक किशोर घायल हुआ है।
गुवाहाटी फ्रंटियर बीएसएफ के जनसंपर्क विभाग ने रविवार को बताया है कि ब्रह्मपुत्र से लगने वाली सीमा की सुरक्षा में तैनात हाथीरचर बीएसएफ की टीम के साथ देवानेर आलगा चर के ग्रामीणों के बीच विवाद हुआ। बीएसएफ की टीम एक खुफिया सूचना पर देवानेर आलगा इलाके में तलाशी लेने गयी थी। उन्होंने बताया कि इस दौरान ग्रामीणों ने बीएसएफ के जवानों पर दाव, लाठी-डंडा से हमला कर दिया। इसी बीच एक पेट्रोल बम के विस्फोट से चार महिलाएं घायल हुई हैं। हालांकि, बीएसएफ सूत्रों ने पेट्रोल बम विस्फोट के बारे में कुछ भी नहीं बताया है। बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया है कि घटना की सूचना अभी पूरी तरह से सामने नहीं आई है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही इस बारे में साफ तौर पर कुछ भी कहा जा सकता है।
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का आरोप है कि शनिवार की शाम को सीमा के हाथीरचर बीएसएफ के जवानों ने देवानेर आलगा चर इलाके से एक व्यक्ति को बलपूर्वक अपने साथ ले जाने की कोशिश की। इस पर गांव के कुछ लोगों ने विरोध करते हुए बीएसएफ के कार्य में बाधा डाली। बीएसएफ की टीम का विरोध करने के लिए ग्रामीणों ने महिलाओं और बच्चों को आगे कर ढाल के रूप में इस्तेमाल किया। इस दौरान किसी ने पेट्रोल बम से हमला कर दिया। परिणामस्वरूप चार महिलाओं सहित एक 15 वर्षीय किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को तात्कालिक रूप से स्थानीय लोगों ने हाटशिंगीमारी जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। बताया गया कि युवक की स्थिति अत्यंत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उसे गुवाहाटी भेज दिया। वर्तमान में, इस घटना के बाद चारों ओर एक दहशत माहौल बना हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय