हिसार : श्री गुरु दक्ष प्रजापति कुम्हार धर्मशाला के निर्माण से सर्वसमाज लाभान्वित होगा: लाल बहादुर खोवाल

एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने किया श्री गुरु दक्ष प्रजापति कुम्हार धर्मशाला का शिलान्यासहिसार, 2 दिसंबर (हि.स.)। श्री गुरु दक्ष प्रजापति समिति की ओर से गांव प्रभुवाला में कार्यक्रम आयोजित करके श्री गुरु दक्ष प्रजापति कुम्हार धर्मशाला का शिलान्यास किया गया। मुख्य अतिथि एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने पूरे विधि-विधान से धर्मशाला का शिलान्यास किया। डॉ. दारा सिंह खोवाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।इस अवसर पर डीएफओ रोहताश बिरथल, शैलेश वर्मा पूर्व जेडएमईओ, मैनेजर रामफल जलंधरा, जिले वर्मा बाडोपट्टी व डायरेक्टर रामनिवास वर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। प्रभुवाला के सरपंच अनिल कुमार, ब्लॉक समिति के चेयरमैन रविंद्र मलिक व पूर्व सरपंच धर्मपाल खोवाल का सान्निध्य रहा। श्री गुरु दक्ष प्रजापति समिति के प्रधान दरबारा सिंह खोवाल, सचिव मा. रामप्रसाद पंच व कोषाध्यक्ष कृष्ण होदखासिया ने सोमवार को बताया कि शिलान्यास समारोह के दौरान श्री गुरु दक्ष प्रजापति समिति के पदाधिकारियों ने धर्मशाला की आवश्यकता और उसके महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर मुख्यातिथि लाल बहादुर खोवाल ने कहा कि श्री गुरु दक्ष प्रजापति कुम्हार धर्मशाला का निर्माण शुरू करके सराहनीय कार्य किया गया है। इसके निर्माण से सर्वसमाज लाभान्वित होगा और सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रम सहजता से किए जा सकेंगे। इसके अतिरिक्त गांव के विकास से संबंधित आयोजन भी धर्मशाला में आयोजित हो सकेंगे। खोवाल ने कहा कि उन्होंने प्राथमिक शिक्षा प्रभुवाला के सरकारी विद्यालय से ही ग्रहण की है और यहां के बड़े-बुजुर्गों के आशीर्वाद से ही श्रेष्ठ मुकाम तक पहुंचना संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि सिरसा की सांसद व पूर्व मंत्री कुमारी सैलजा का इस गांव के विकास में विशेष योगदान है। उन्होंने करोड़ों रुपये के विकास कार्य यहां करवाए हैं। श्री गुरु दक्ष प्रजापति कुम्हार धर्मशाला में भी उन्हें विशेष रूप से आमंत्रित किया जाएगा। अध्यक्षता कर रहे डॉ. दारा सिंह खोवाल ने कहा कि आगे भी इस धर्मशाला के निर्माण में किसी तरह से पैसों की कमी नहीं रहने दी जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर