शोपियां ज़िले में लगातार दूसरे दिन भी आतंकी तंत्र पर अपनी कार्रवाई जारी

शोपियां, 9 नवंबर हि.स.। सुरक्षा बलों और पुलिस ने शनिवार को दक्षिण कश्मीर के शोपियां ज़िले में लगातार दूसरे दिन भी आतंकी तंत्र पर अपनी कार्रवाई जारी रखी।

आतंकवादी गतिविधियों से कथित रूप से जुड़े व्यक्तियों के संबंध में कई आवासीय परिसरों की तलाशी ली गई जिनमें ओवरग्राउंड वर्कर पाकिस्तान से संचालित जम्मू और कश्मीर के नागरिक और गैरकानूनी गतिविधियाँ (रोकथाम) अधिनियम यूएपीए के तहत गिरफ्तार किए गए लोग शामिल हैं जो वर्तमान में ज़मानत पर बाहर हैं।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह अभियान आतंकवाद को किसी भी प्रकार का समर्थन प्रदान करने वाले नेटवर्क की पहचान करने और उन्हें नष्ट करने के निरंतर प्रयास का हिस्सा है। उन्होंने आगे कहा कि 8 अक्टूबर को कई स्थानों पर तलाशी ली गई और अनुवर्ती कार्रवाई के तहत आज भी जारी रही।

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

   

सम्बंधित खबर