स्वास्थ्य विभाग जल जनित रोगों के खतरे से निपटने की तैयारी में जुटा
- Admin Admin
- Jul 07, 2025
हल्द्वानी, 7 जुलाई (हि.स.)। बरसात को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों और कर्मचारियों को सचेत किया है। डेंगू और मलेरिया जैसे जल जनित रोगों के खतरे को देखते हुए हल्द्वानी में 14 सदस्यों को विभिन्न जगहों पर फांगिंग शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। अस्पतालों में डेंगू, मलेरिया रोगियों के लिए अलग से बेड और अन्य जरूरी व्यवस्थाओं के भी निर्देश हैं।
सोएमओ डॉ. एचसी पंत के अनुसार हल्द्वानी में 20 सदस्यीय टीम बनाई गईं है जिसमें रामनगर के लिए तीन, लालकुआं तीन और हल्द्वानी के लिए 14 सदस्यों की टीम तैयार की गई है। इस टीम ने विभिन्न जगहों पर फॉर्गिंग शुरू कर दी है।
सभी अस्पतालों के प्रमुख को डेंगू के संभावित मरीजों के लिए अगल से व्यवस्थाएं बनाने, पर्याप्त दवा रखने, अस्पतालों को छत व आसपास की जगहों में जलभराव वाली जगहों पर सफाई करवाने के लिए कहा गया है।
बच्चे हो रहे बीमार: वहीं दूसरी ओर जिले में लगातार बारिश के चलते इन दिनों बच्चों में बुखार, सर्दी, जुकाम का असर दिखने लगा है। ऐसे में चिकित्सक बच्चों का उपचार कर उनके परिजनों को सही खानपान की सलाह दे रहे हैं। ज्ञात हो बीते एक सप्ताह से जिला मुख्यालय में लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते सुबह शाम ठंड होने लगी है। बारिश में भीगने और ठंड के चलते बच्चों में बुखार और सर्दी, जुकाम की शिकायत होने लगी है।
बीडी पांडे अस्पताल में बच्चों को दिखाने के लिए परिजन पहुंच रहे हैं। अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एमएस दुग्ताल ने बताया कि बारिश में भीगने से कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले बच्चे बीमार पड़ सकते हैं। गीले कपड़े पहनने से भी बुखार, सर्दी या स्किन एलर्जी हो सकती है। बारिश में बच्चों को न तो भीगने दें और न ही गीले कपड़े पहने रहने दें। बच्चों को घर में बना पौष्टिक खाना ही खिलाएं। दिक्कत होने पर डॉक्टर की सलाह लें।
हिन्दुस्थान समाचार / DEEPESH TIWARI



