नाहन में हेलीपोर्ट निर्माण की प्रक्रिया तेज, सुक्खू सरकार ने दी मंजूरी
- Admin Admin
- Nov 21, 2024
नाहन, 21 नवंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने नाहन में प्रस्तावित हेलीपोर्ट के निर्माण को मंजूरी दे दी है, जिससे क्षेत्र में हवाई सेवाओं की सुविधा जल्द ही उपलब्ध हो सकेगी। राज्य सरकार की हरी झंडी मिलते ही लोक निर्माण विभाग ने हेलीपोर्ट के लिए प्रस्तावित बाधा सीमा सतह सर्वेक्षण के टेंडर जारी कर दिए हैं। चयनित कंपनी अब इस हेलीपोर्ट के आसपास के बाधा क्षेत्रों का सर्वेक्षण करेगी, जिससे निर्माण प्रक्रिया की दिशा साफ हो सकेगी।
यह हेलीपोर्ट नाहन के समीप धारक्यारी मोहल क्षेत्र में प्रस्तावित है और इसके लिए पहले ही जिला प्रशासन ने 11 बीघा 10 बिस्वा भूमि पर्यटन विभाग को हस्तांतरित कर दी है। इसके अलावा प्रशासन ने हेलीपोर्ट के निर्माण के लिए अपनी प्रपोजल पहले ही राज्य सरकार को भेज दी थी जो अब मंजूरी के बाद आगे बढ़ने की स्थिति में है।
सीमा सतह सर्वेक्षण पूरा होने के बाद, इस परियोजना के लिए बजट का प्रावधान किया जाएगा। इसके बाद, हेलीपोर्ट का निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है। यदि सभी औपचारिकताएं सही तरीके से पूरी होती हैं तो नाहन व इसके आस-पास के क्षेत्र के लोग शीघ्र ही हवाई यात्रा की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।
सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार के तहत इस परियोजना को काफी महत्व दिया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा भेजी गई प्रपोजल के अनुसार हेलीपोर्ट में यात्रियों के लिए उच्चतम मानक की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसमें तीन हेलीकॉप्टरों की पार्किंग की सुविधा, आरामदायक बैठने की व्यवस्था, वेटिंग रूम, सुरक्षा प्रबंध और यात्रियों के खाने-पीने के लिए रेस्टोरेंट जैसी सुविधाएं शामिल होंगी।
नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देशों पर नाहन में हेलीपोर्ट की स्वीकृति दी गई है और इसकी मंजूरी सरकार द्वारा प्राप्त हो चुकी है। उन्होंने यह भी बताया कि बजट का प्रावधान जल्द ही किया जाएगा, ताकि निर्माण कार्य शुरू किया जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर