धमतरी, 1 अक्टूबर (हि.स.)।धरसा नाली में संदिग्ध हालत में एक चरवाहे की लाश मिली है। मृतक के सिर पर चोट के निशान है। स्वजनों ने हत्या की आशंका जताकर पुलिस से जांच की मांग की है।
अर्जुनी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक अक्टूबर की सुबह लोगों ने नगर के धरसा नाली में एक व्यक्ति की लाश देखा। घटना की जानकारी पुलिस में दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्ति राजीव चौक वार्ड क्रमांक पांच निवासी आमदी आत्माराम पटेल 50 वर्ष पुत्र ढूंनुराम के रूप में की गई। मृतक के सिर पर चोट के निशान मिले है, ऐसे में उनके स्वजनों ने हत्या की आशंका की है।
पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तत्पश्चात अंतिम संस्कार के लिए शव स्वजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने बताया कि मृतक बकरी चराने का कार्य करता था। 30 सितंबर की सुबह से वह बकरी चराने गया हुआ था, जो नहीं लौटा था। जबकि सभी बकरियां घर लौट चुकी थी । देर शाम व रात तक स्वजनों ने ढूंढा, लेकिन नहीं मिला। मृतक के पुत्र रोशन लाल पटेल व स्वजनों ने बताया कि मृतक आत्माराम पटेल के सिर पर चोट के निशान है, ऐसे में किसी ने उनकी हत्या कर नाली में फेंक दिया है। पुलिस ने स्वजनों ने गंभीरता से जांच करके आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा