सामंतवादी शासन व्यवस्था स्थापित करने का हो रहा कुचक्र : कांग्रेस
- Admin Admin
- Dec 06, 2024
कानपुर, 06 दिसम्बर (हि.स.)। भाजपा सरकार में भारतीय संविधान को केवल विखंडित करने का प्रयास किया जा रहा है। यही नहीं संविधान के मूल तत्व जिसमें लोकतांत्रिक समतावादी जैसे शाश्वत सिद्धांत निहित हैं, को कुटिल नीति से समाप्त करने योजना है। ऐसा करके देश में सामंतवादी शासन व्यवस्था स्थापित करने का कुचक्र किया जा रहा है। कांग्रेस जनों को देश की एकता अखंडता रखने के लिए भारतीय संविधान की रक्षा के लिए सदैव प्राण प्रण से उद्धत रहना चाहिए। यह बातें शुक्रवार को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक संजीव दरियाबादी ने कही।
शहर कांग्रेस कमेटी कानपुर नगर द्वारा भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के 68वें निर्वाण दिवस पर कांग्रेस मुख्यालय तिलक हाल में उनके तैल चित्र पर कांग्रेसियों ने माल्यार्पण कर उन्हे याद किया। इसके पश्चात आयोजित पुष्पांजलि संगोष्ठी में वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे। महानगर अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी ने कहा कि भीमराव अंबेडकर को देश ही नहीं विश्व का श्रेष्ठतम कानून विशेषज्ञ एवं देशभक्ति महापुरुष माना जाता है। उनको देशवासी कभी नहीं भुला सकते, खासकर दलित और ओबीसी वर्ग के लोग जिन्हे उन्होंने समानता का अधिकार दिया। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शंकर दत्त मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस सदैव बाबा साहब के सिद्धांतों पर चली है और आगे भी उनके बताये रास्ते पर कांग्रेसी चलने को तैयार हैं।
इस दौरान पवन गुप्ता, महेश मेघानी, दिलीप शुक्ला, श्यामदेव सिंह, हीरालाल निषाद,लल्लन अवस्थी, रवि शंकर तिवारी, सतीश वाल्मीकि, गुफरान अहमद चांद, रामगोपाल उत्तम, राजेश गौतम, डॉ महादेव, संजय सोनकर, हरीश गुप्ता, आसिफ इकबाल आदि मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अजय सिंह